2023 विश्वकप में जिस हिसाब से पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए पाकिस्तान के EX क्रिकेटर, मौजूदा क्रिकेटर हो या आम क्रिकेट फैन वह सभी के सभी गुस्से में है क्योंकि इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने खेले पांच मैच केवल दो जीत दर्ज की है। वह भी श्रीलंका और नीदरलैंड के खिलाफ।
बाकी तीन मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा है और जिस अफगानिस्तान के खिलाफ जिस तरीके से उन्होंने कंधे झुका लिए थे, आठ विकेट से उनको शिकस्त झेलनी पड़ी थी। उसके बाद से तो इस टीम का जीना बेहाल हो चुका है। हर तरफ आलोचना हो रही है।
बाबर आजम की आलोचना हो रही है, पाकिस्तान टीम की आलोचना हो रही है। लेकिन जो सबसे ज्यादा वह कहते हैं ना कि टारगेट पर आ रहे हैं वह कप्तान बाबर आजम जो पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम, शोएब मलिक को उन्होंने साफ साफ कह दिया है कि बाबर आजम को अब कप्तानी से इस्तीफा दे देना चाहिए। वह टीम की कप्तानी करने लायक नहीं है क्योंकि उनकी कप्तानी में ना तो फील्डरों में जोश दिखता है ना गेंदबाज उस रिदम से गेंदबाजी कर पाते हैं।
फील्डिंग सेटअप उनसे ठीक ठाक हो नहीं रहा है। इसके अलावा जो कप्तानी का प्रेशर है उसकी वजह से उनका जो बल्लेबाजी है वह भी प्रभावित हुई है। तो आप देखिए बाबर आजम की आलोचना तो हो रही है, अब अच्छा नहीं खेले। बाबर आजम जिस तरीके से अफगानिस्तान के खिलाफ मैच हारने के बाद उदास नजर आए थे, वह भी दिखता है कि यह हार उनको भी चुभी थी। ऐसे में बताया जा रहा है कि बाबर आजम से कप्तानी छिनी जा सकती है। अगला कप्तान शादाब बन सकते हैं।
--Advertisement--