img

दोहरे हत्याकांड के बाद यूपी का बदायूं दहल गया है। दो मासूमों की जान लेने वाले और उसके बाद साजिद का एनकाउंटर हो जाने के बाद अब ये मुद्दा राजनीतिक गलियारों में भी खूब दौड़ रहा है। यूपी में आरोपियों के विरूद्ध बुलडोजर एक्शन आम बात हो गई है। योगी सरकार ने अब तक कई आरोपियों के घर को बुलडोजर से ध्वस्त किया है। ऐसे में अब सीएम योगी की तरफ सबकी निगाहें टिकी हैं। क्या सीएम योगी इस बार भी बुल्डोजर एक्शन लेंगे?

बदायूं दोहरे हत्याकांड की गुत्थी अभी भी उलझी हुई है। दो बच्चों की हत्या हुए दो दिन होने को आए हैं और एक हत्या का आरोपी साजिद पुलिस एनकाउंटर में मारा जा चुका है, जबकि दूसरा आरोपी जावेद फरार है। लेकिन अभी तक कत्ल का मोटिव एक पहेली बना हुआ है। अब तक ये साफ नहीं हुआ है कि आखिर साजिद ने विनोद और संगीता के दो मासूम बच्चों की गला रेतकर हत्या क्यों की। जिस वक्त ये घटना घटी उस वक्त घर पर तीन बच्चों के साथ उनकी मां संगीता थी।

मृतक बच्चों के पिता एक निजी ठेकेदार हैं और घटना के समय वो जिले से बाहर थे। घर पर उनकी पत्नी संगीता के अलावा उनकी मां भी मौजूद थी। घटना के कुछ घंटों बाद साजिद को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया जबकि दूसरे आरोपी जावेद की पुलिस को तलाश है। इस मामले में लगातार पूछताछ की जा रही है।

ये मामला दो अलग अलग समुदाय से जुड़ा है। इसी के मद्देनजर क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया है। एसएसपी ने घटना के खुलासे को एसपी सिटी के नेतृत्व में चार टीमें गठित की गई। हत्या की वजह जानने के लिए पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है। 

--Advertisement--