img

Up Kiran, Digital Desk:  चारधाम यात्रा जहां हर साल लाखों श्रद्धालु आत्मिक शांति और मोक्ष की प्राप्ति की कामना लिए निकलते हैं वहीं कभी-कभी यह यात्रा जीवन का अंतिम अध्याय भी बन जाती है। ऐसी ही एक मार्मिक घटना सामने आई है जिसमें बेंगलुरु कर्नाटक के एक श्रद्धालु की यात्रा के दौरान हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई।

श्रद्धा से शुरू हुई थी यात्रा मगर अधूरी रह गई

59 वर्षीय सी. पी. रमेश पुत्र चन्द्र मोली अपने कुछ दोस्तों के साथ 16 मई को चारधाम यात्रा पर निकले थे। उन्होंने सबसे पहले यमुनोत्री धाम के दर्शन किए और फिर 20 मई को गंगोत्री पहुंचे। पवित्र धाम की यात्रा के बीच रमेश जी ने सीने में तेज दर्द की शिकायत की जिसके बाद उन्हें तुरंत उत्तरकाशी अस्पताल ले जाया गया।

बिगड़ती तबीयत और रास्ते में मौत

उत्तरकाशी में इलाज जारी था मगर बुधवार की सुबह रमेश जी की तबीयत अचानक और बिगड़ गई। डॉक्टरों ने हालत को गंभीर मानते हुए उन्हें ऋषिकेश AIIMS के लिए रेफर कर दिया। एम्बुलेंस जैसे ही कण्डीसौड़ के पास पहुंची रमेश जी को दोबारा तीव्र सीने में दर्द हुआ। स्थिति देखते हुए उन्हें नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कंडीसौड़ छाम ले जाया गया।

दुर्भाग्यवश डॉक्टरों ने वहां पहुंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना ने उनके दोस्तों और परिजनों को स्तब्ध कर दिया।

--Advertisement--