
Up Kiran, Digital Desk: ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सीरीज बचाने उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम के अरमानों पर बेथ मूनी ने पानी फेर दिया। दूसरे वनडे मुकाबले में मूनी ने एक ऐसी तूफानी और यादगार पारी खेली, जिसने न सिर्फ भारत से मैच छीन लिया, बल्कि इतिहास के पन्नों में भी अपना नाम दर्ज करा लिया।
सिर्फ 66 गेंदों में बदला मैच का रुख
बेथ मूनी ने भारतीय गेंदबाजों पर कहर बरपाते हुए महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास का संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज शतक जड़ दिया। उन्होंने अपना शतक पूरा करने के लिए सिर्फ 66 गेंदें खेलीं। अपनी 67 गेंदों की नाबाद 101 रनों की पारी के दौरान मूनी ने 14 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के जड़े।
उनके इस हमले के सामने भारत का कोई भी गेंदबाज टिक नहीं सका। रेणुका सिंह से लेकर दीप्ति शर्मा तक, हर कोई पूरी तरह बेबस और लाचार नजर आया। ऐसा लग रहा था मानो मूनी किसी और ही पिच पर बल्लेबाजी कर रही थीं, जहां हर गेंद बाउंड्री के बाहर जाने के लिए ही आ रही थी।
तोड़ डाला अपनी ही कप्तान का रिकॉर्ड
अपनी इस अविश्वसनीय पारी के साथ ही, बेथ मूनी ने महिला वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। यह महिला वनडे का संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज शतक है। उन्होंने अपनी ही हमवतन और दिग्गज खिलाड़ी मेग लैनिंग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
मूनी की इस 'वन-वुमन' शो वाली पारी ने न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में एकतरफा जीत दिलाई, बल्कि सीरीज भी लगभग भारत के हाथ से छीन ली है। यह हार भारतीय टीम के लिए एक बड़ी सीख है कि ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर हराना कितना मुश्किल है, खासकर जब कोई बल्लेबाज इस तरह के खतरनाक फॉर्म में हो