_1778300439.png)
Up Kiran, Digital Desk: संभल जिले के धनारी थाना क्षेत्र स्थित भागनगर गांव में शनिवार की सुबह बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कदम उठाया। तड़के जब लोग गहरी नींद ले रहे थे, उसी समय एसडीएम गुन्नौर वंदना मिश्रा की अगुवाई में बिजली विभाग की विशाल टीम गांव में पहुंची और अचानक चेकिंग शुरू कर दी।
180 लोगों की टीम ने किया गांव का घेराव
इस अभियान में जिलेभर से तैनात अधिकारी और इंजीनियर शामिल किए गए। अधिशासी अभियंता बबराला अजय शुक्ला समेत अन्य अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी और अवर अभियंता पूरे अमले के साथ मौजूद थे। टीम की सुरक्षा और कार्रवाई को सुनिश्चित करने के लिए दो गाड़ियों में पीएसी और स्थानीय पुलिस बल भी बुलाया गया।
गांव के करीब 300 बिजली कनेक्शनों की जांच की गई, जिनमें से लगभग 150 घरों में अवैध खपत का मामला उजागर हुआ।
सीधे तार डालकर जलाई जा रही थी बिजली
जांच के दौरान सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि कई परिवार बिना वैध कनेक्शन लिए सीधे खंभों से तार जोड़कर बिजली चला रहे थे। कार्रवाई होते ही गांव में अफरातफरी मच गई। कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए, लेकिन भारी पुलिस बल और पीएसी की मौजूदगी में किसी ने विरोध करने की हिम्मत नहीं दिखाई।
--Advertisement--