_332605524.png)
Up Kiran, Digital Desk: गाजीपुर ज़िले से सामने आई एक ताज़ा घटना ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। जखनिया क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान विधायक बेदी राम और अधीक्षक डॉक्टर योगेंद्र यादव के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि डॉक्टर बैठक कक्ष छोड़कर बाहर निकल गए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो ऑनलाइन तेजी से वायरल हो रहा है।
मामला तब शुरू हुआ जब विधायक अचानक सुबह करीब 11 बजे सीएचसी पहुंचे। वहां कई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए और कुछ ने उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर तक नहीं किए थे। इस पर विधायक ने सख़्त नाराज़गी जताई।
इसी दौरान अधीक्षक डॉ. यादव ने अस्पताल के स्टाफ़ की स्थिति बताई। उन्होंने जानकारी दी कि स्वास्थ्य केंद्र में कुल 19 नियमित कर्मचारी हैं, जबकि 29 लोग संविदा पर काम कर रहे हैं। एएनएम के बारे में डॉक्टर का कहना था कि उनकी जिम्मेदारी तीन शिफ्टों में रहती है, इसलिए उनके हस्ताक्षर हर समय नहीं मिल पाते।
जांच के दौरान विधायक और अधीक्षक के बीच बहस तेज हो गई। डॉक्टर ने आरोप लगाया कि विधायक उन पर अनावश्यक दबाव बना रहे हैं। नाराज़ होकर उन्होंने अपनी कुर्सी छोड़ दी और साफ कहा कि वे मर्यादा और सरकार की नीतियों के अनुसार ही काम करते हैं। यदि उन पर ज़बरदस्ती दबाव डाला गया तो वे इस्तीफ़ा देने से पीछे नहीं हटेंगे।
बातचीत के बाद विधायक ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी मुलाकात की। जब उनसे खाने-पीने और दवा की सुविधाओं के बारे में पूछा गया तो कई मरीजों ने शिकायत की कि नाश्ता और भोजन अक्सर उन्हें बाहर से मंगवाना पड़ता है।
गाजीपुर के जखनिया से सुभासपा MLA बेदीराम CHC का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। वहाँ वे सीएचसी प्रभारी योगेन्द्र यादव पर भड़क गए कहने लगे कि आप सपा के कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं।इस पर डॉक्टर भड़क गए और कहा बहुत विधायक देखे हैं। #Ghazipur pic.twitter.com/B1PNo2o14z
— Pawan Kumar Sharma (@pawanks1997) August 23, 2025
विवाद के दौरान डॉक्टर ने तीखे लहजे में कहा कि उन्हें चिल्लाकर बात करना बिल्कुल स्वीकार नहीं है। उन्होंने विधायक से यह भी कह दिया कि कई नेता आते-जाते रहते हैं लेकिन उनका काम ईमानदारी से चलता रहेगा, चाहे नौकरी जारी रहे या नहीं।
--Advertisement--