Up kiran,Digital Desk : काफी लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को रिलीज के पहले ही दिन झटका लग गया। 23 जनवरी को रिलीज हुई इस बहुचर्चित फिल्म के मुंबई समेत देश के कई हिस्सों में सुबह के शो रद्द कर दिए गए। वजह यह रही कि कई सिनेमाघरों तक फिल्म का कंटेंट तय समय पर नहीं पहुंच पाया, जिससे दर्शकों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा।
सुबह के शो हुए कैंसिल, फैंस में नाराजगी
मुंबई के एक प्रमुख सिनेमा हॉल में सुबह 7:30 बजे और 8 बजे के शो रद्द कर दिए गए। शो देखने पहुंचे दर्शकों को थिएटर प्रबंधन ने बताया कि फिल्म की हार्ड कॉपी या डिजिटल कंटेंट समय पर उपलब्ध नहीं हो सका, इसलिए स्क्रीनिंग संभव नहीं है। थिएटर की ओर से टिकट बुक कराने वाले दर्शकों को मैसेज भेजकर जानकारी दी गई कि शो को बाद में दोबारा शेड्यूल किया जाएगा।
रिलीज के दिन फिल्म नहीं देख पाने का मलाल
सिनेमाघर पहुंचे कई दर्शकों ने नाराजगी और निराशा जताई। उनका कहना था कि वे खास तौर पर रिलीज के पहले दिन फिल्म देखने पहुंचे थे, लेकिन शो रद्द होने से उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। हालांकि, कई दर्शकों ने उम्मीद जताई कि जल्द ही हालात सामान्य होंगे और वे फिल्म को बड़े पर्दे पर देख सकेंगे।
सनी देओल की वॉर फ्रेंचाइजी में दमदार वापसी
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर 2’ के जरिए सनी देओल ने वॉर फ्रेंचाइजी में वापसी की है। फिल्म में उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चा बनी हुई थी।
इन कलाकारों का होगा खास कैमियो
‘बॉर्डर 2’ साल 1997 में आई जेपी दत्ता की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है। खास बात यह है कि फिल्म में अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी और सुदेश बेरी कैमियो रोल में दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि इन कलाकारों को डिजिटल डी-एजिंग तकनीक की मदद से पर्दे पर दोबारा उतारा गया है।




