Up Kiran, Digital Desk: जब पड़ोसी देश नेपाल राजनीतिक हिंसा और अराजकता की आग में जल रहा है, तब भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी.आर. गवई ने भारतीय संविधान की ताकत और दूरदर्शिता की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि यह हमारे संविधान निर्माताओं की असाधारण बुद्धिमत्ता ही है, जिसने भारत को ऐसे संकटों से बचाया है.
'संविधान की खूबसूरती ने हमें बिखरने नहीं दिया'
मंगलवार को एक कार्यक्रम में बोलते हुए, CJI गवई ने नेपाल के मौजूदा हालात पर चिंता व्यक्त की, जहां प्रधानमंत्री के इस्तीफे और हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद सेना को सड़कों पर उतरना पड़ा है.
उन्होंने कहा, "हमारा देश विविधताओं से भरा है. अलग-अलग भाषाएं, धर्म और संस्कृतियां. फिर भी हम सब एक हैं. यह हमारे संविधान की खूबसूरती है जिसने हमें एकजुट रखा है. जब हम अपने पड़ोस में अराजकता देखते हैं, तो हमें अपने संविधान और इसके निर्माताओं पर और भी ज्यादा गर्व होता है."
CJI गवई ने जोर देकर कहा कि संविधान में बनाए गए नियंत्रण और संतुलन (checks and balances) के सिद्धांत ने सुनिश्चित किया है कि सत्ता किसी एक हाथ में केंद्रित न हो और हर संस्था अपनी सीमाओं में रहकर काम करे. यही वजह है कि तमाम चुनौतियों के बावजूद भारत का लोकतंत्र मजबूत बना हुआ है.
_1993949105_100x75.png)
_449462734_100x75.png)
_1037219674_100x75.png)
_1341170697_100x75.png)
_2144088464_100x75.png)