img

Up Kiran, Digital Desk:  राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में बढ़ती खींचतान के बीच, नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने बुधवार को 2025 बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 57 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी। इस सूची में चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा दावेदार बताई गई 5 सीटें भी शामिल हैं।

सूची में कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं-

विजय कुमार चौधरी सरायरंजन से लड़ेंगे

आलमनगर से नरेंद्र नारायण यादव

बिहारीगंज से निरंजन कुमार मेहता

सिंहेश्वर से रमेश ऋषि देव

महिसी से गंधेश्वर शाह

कुशेश्वरस्थान से अतिरेक कुमार

मधेपुरा से कविता साहा

एकमा से धूमल सिंह

सोनबरसा से रत्नेश सदा

राजगीर से कौशल किशोर

अनेक अन्य नाम भी सूची में शामिल हैं

सीट बंटवारे और विवाद

इस सूची में बदलाव ने गठबंधन में तनाव की नई लकीर खींच दी है। कुशेश्वरस्थान से टिकट बदल कर अतिरेक कुमार को मैदान में उतारा गया है।

बरबीघा सीट से सुदर्शन का टिकट वापस लिया गया है — अभी तक नया नाम सामने नहीं आया। जदयू ने खुलकर सीट बंटवारे के समझौते की अवहेलना की है — इससे गठबंधन में गहरी दरार के संकेत मिल रहे हैं। भाजपा ने दानापुर, लालगंज, हिसुआ और अरवल जैसी सीटों पर चिराग के दावों को खारिज कर अपनी पकड़ मजबूत बनाई है।