Up Kiran, Digital Desk: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान ज़ोरों पर है। आज 20 राज्यों की कुल 122 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। लोकतंत्र के इस महापर्व को लेकर लोगों में गज़ब का उत्साह दिख रहा है।
इस चुनावी माहौल में कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आईं हैं जो सचमुच दिलचस्प और प्रेरणादायक हैं। ज़रा गयाजी ज़िले का नज़ारा देखिए। एक मतदाता भैंस पर बैठकर वोट डालने पहुँचा। यह तस्वीर तेज़ी से वायरल हो गई। कुछ ऐसी ही अलग-सी छवि कटिहार ज़िले से भी सामने आई जहाँ एक और वोटर भैंस की पीठ पर सवार होकर अपने मतदान केंद्र पहुँचा।
भैंस मेरी धरोहर, लोकतंत्र मेरा गर्व
कटिहार विधानसभा क्षेत्र के दलन गाँव के आनंद कुमार सिंह ने मतदान के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया। वह अपनी भैंस पर सवार होकर वोट डालने आए। मतदान केंद्र पर मौजूद हर किसी की निगाहें उन पर टिक गईं। उनका मतदान केंद्र सिरसा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय था जो उनके गाँव से लगभग दो किलोमीटर दूर है।
हँसते हुए आनंद कुमार सिंह ने एक बड़ी अच्छी बात कही "भैंस मेरी धरोहर है और लोकतंत्र मेरा गर्व है। मतदान करना हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य है।" उन्होंने समझाया कि जहाँ ज़्यादातर लोग बाइक या गाड़ियों से वोट डालने जाते हैं वहीं उन्होंने अपने सबसे पुराने और भरोसेमंद साथी यानि अपनी भैंस को चुना। यह दिखाता है कि बिहार में मतदान सिर्फ़ एक प्रक्रिया नहीं बल्कि एक उत्सव है।
मंत्री जी की सादगी: प्रेम कुमार पहुँचे साइकिल से
सिर्फ़ आम लोग ही नहीं नेताओं ने भी सादगी की मिसाल पेश की। गयाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और बिहार सरकार में मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार अपनी पत्नी के साथ मतदान करने के लिए साइकिल पर सवार होकर पहुँचे। जब वो साइकिल चलाते हुए वोट डालने पहुँचे तो उन्हें देखने के लिए लोगों की थोड़ी भीड़ जमा हो गई। एक मंत्री का इस तरह से आम आदमी की तरह साइकिल चलाना सचमुच काबिले तारीफ़ है और यह संदेश देता है कि लोकतंत्र में हर नागरिक बराबर है।

_865984872_100x75.png)

_334436309_100x75.png)
_1882917018_100x75.jpg)