_764075167.png)
Up Kiran, Digital Desk: बिहार में जल्द ही एक खास ट्रेन सेवा शुरू होने वाली है, जो प्रदेश के अंदर यात्रा को और आसान बना देगी। दानापुर (पटना) से जोगबनी (अररिया) तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 17 सितंबर से नियमित रूप से दौड़ेगी। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी, जिसमें दानापुर से मंगलवार को कोई सेवा नहीं होगी, जबकि जोगबनी से हर बुधवार को ट्रेन नहीं चलेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को इस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। खास बात यह है कि यह वंदे भारत ट्रेन बिहार की पहली ऐसी ट्रेन होगी जो पूरी तरह राज्य के अंदर ही चलती है। इस ट्रेन के जरिए राजधानी पटना सीधे सीमांचल क्षेत्र के पूर्णिया और अररिया से जुड़ जाएगा, जिससे यात्रियों को बहुत सुविधा मिलेगी।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि दानापुर से चलने वाली 26302 वंदे भारत ट्रेन शाम 5:10 बजे प्रस्थान करेगी। यह क्रमशः हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, हसनपुर रोड, सलौना, खगड़िया, सहरसा, दौरम मधेपुरा, बनमनखी, पूर्णिया, अररिया कोर्ट, फारबिसगंज होते हुए जोगबनी रात 1:20 बजे पहुंचेगी।
वहीं, जोगबनी से चलने वाली 26301 ट्रेन सुबह 3:25 बजे प्रस्थान कर फारबिसगंज, अररिया कोर्ट, पूर्णिया, बनमनखी, दौरम मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, सलौना, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर रुकावट के बाद सुबह 11:30 बजे दानापुर पहुंचेगी।
--Advertisement--