
rajasthan news: जोधपुर के बोरानाडा क्षेत्र में पेप्सी फैक्ट्री के बाहर एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया। लव ट्रैंगल की आग में जल रहे पति प्रेम सुख ने अपनी पत्नी के कथित प्रेमी रमेश पर जानलेवा हमला कर दिया। लोहे के पाइप से पीटने के बाद फायरिंग की और फिर रमेश के दोनों कान काट डाले। गंभीर हालत में रमेश को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपी प्रेम सुख की तलाश में जुट गई है।
जानें पूरा माजरा
ये दिल दहला देने वाली घटना गुरुवार तड़के उस वक्त हुई, जब रमेश अपनी ट्रक लेकर बोरानाडा इलाके में माल खाली करने पहुंचा था। बताया जा रहा है कि प्रेम सुख अपने कुछ साथियों के साथ पहले से ही वहां मौजूद था। जैसे ही रमेश ट्रक से उतरा, प्रेम सुख और उसके साथियों ने उस पर हमला बोल दिया। पहले लोहे के पाइप से बेरहमी से पीटा गया, फिर हवा में फायरिंग की गई। इसके बाद हमलावरों ने चाकू से रमेश के दोनों कान काट दिए। खून से लथपथ रमेश को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमले के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। फायरिंग की आवाज सुनकर लोग इधर-उधर भागने लगे। एक स्थानीय दुकानदार ने बताया कि हमने पहले गोली की आवाज सुनी, फिर चीखें सुनाई दीं। जब बाहर देखा तो रमेश जमीन पर पड़ा था और उसके कान से खून बह रहा था।
--Advertisement--