img

Up Kiran, Digital Desk: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर जनसुराज ने राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है मगर अभी तक किसी भी सीट के उम्मीदवार की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। हालांकि पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक कई क्षेत्रों में नाम तय हो चुके हैं और चुनावी रणनीति पर काम भी शुरू हो चुका है। ऐसे ही एक महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्र अस्थावां में भी जनसुराज ने अपनी तैयारी तेज कर दी है।

अस्थावां का चुनावी परिदृश्य और बदलाव की संभावना

अस्थावां विधानसभा क्षेत्र पिछले दो दशक से जेडीयू के कब्जे में है। जदयू के जितेंद्र कुमार ने 2005 से लगातार पांच चुनावों में जीत दर्ज की है। 2020 के चुनाव में उन्होंने राजद के अनिल कुमार को कड़ी टक्कर दी थी जहां जितेंद्र को करीब 51 हजार मत मिले वही अनिल कुमार को लगभग 40 हजार वोट पड़े थे। लोजपा के प्रत्याशी रमेश कुमार तीसरे स्थान पर रहे थे।

अब राजनीतिक माहौल में बदलाव देखने को मिल सकता है क्योंकि इस बार जनसुराज इस क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में है। पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने अस्थावां से उम्मीदवार तय कर लिया है हालांकि अभी तक इसे सार्वजनिक नहीं किया गया है।

कौन हैं जनसुराज के चेहरे?

सूत्रों की मानें तो अस्थावां से जनसुराज की ओर से लता सिंह चुनावी मैदान में उतरेंगी। लता सिंह जो पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की छोटी बेटी हैं इस बार जदयू के मजबूत उम्मीदवार जितेंद्र कुमार को चुनौती देने जा रही हैं। उनकी बड़ी बहन लिपि सिंह आईपीएस अधिकारी हैं। पहले ये माना जा रहा था कि आरसीपी सिंह स्वयं चुनाव लड़ेंगे क्योंकि उनका घर नालंदा जिले के मुस्तफापुर गांव में है जो अस्थावां विधानसभा क्षेत्र में आता है। मगर उन्होंने राजनीति का जिम्मा अपनी छोटी बेटी को सौंपने का फैसला किया है।

चुनावी तैयारी तेज प्रचार सामग्री भी तैयार

अस्थावां में चुनावी दौड़ में हिस्सा लेने के लिए लता सिंह पूरी तरह से तैयार दिख रही हैं। उनके नाम के पोस्टर और बैनर भी सार्वजनिक होने लगे हैं। एक पोस्टर में ‘जनसुराज - सही लोग सही सोच सामूहिक प्रयास’ का नारा लिखा हुआ है जो इस बार की चुनावी लड़ाई का संदेश देता है।

--Advertisement--