
Nagaur road accident: राजस्थान के नागौर जिले के सुरपालिया थाना क्षेत्र के डेह गांव के करीब आज एक भयानक सड़क दुर्घटना हुई। चंडीगढ़ से जोधपुर जा रही विजय स्लीपर बस की ट्रक से टक्कर हो गई, जिससे बस पलट गई और उसमें सवार तीन छात्रों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को नजदीकी जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मृतकों के शवों को अस्पताल की मुर्दाघर में रखवाया गया है।
दुर्घटना मंगलवार सवेरे लगभग आठ बजे के आसपास हुई, जब विजय स्लीपर बस चंडीगढ़ से जोधपुर जा रही थी और डेह गांव के पास ट्रेलर से टकराई। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस पलट गई और उसमें सवार कॉलेज के विद्यार्थियों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल हुए दो अन्य छात्रों को गंभीर हालत में जेएलएन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
बस में तीस से ज्यादा कॉलेज के छात्र सवार थे, जिनमें से कई राजस्थान के अलग अलग हिस्सों से यात्रा कर रहे थे। मृतकों की पहचान आरुषि गुप्ता, हर्षि गुप्ता और ओरव मंडा के रूप में हुई है। ये सभी छात्र जोधपुर के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर जाम को खुलवाया।