img

लखनऊ। अखिल भारतीय भवन एवं अन्य मजदूर फेडरेशन संबंध एटक उत्तर प्रदेश इकाई के बैनर के तले उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण बोर्ड लखनऊ के राज्य कार्यालय पर राष्ट्रीय आह्वान पर एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना आयोजित किया गया। बोर्ड कार्यालय के सामने इस अवसर पर एक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश फेडरेशन के अध्यक्ष हेमंत नंदन ओझा ने किया। इस मौके मजदूर नेताओं ने न्यूनतम 6000 पेंशन देने, देश के सभी बोर्ड में अखिल भारतीय संनिर्माण मजदूर फेडरेशन का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया।

धरने को खासतौर से हेमंत नंदन ओझा, महेंद्र राय, निर्माण मजदूर फेडरेशन उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक अध्यक्ष धर्मजीत सिंह, प्रदेश महामंत्री बालेंद्र सिंह, बिजली मजदूर नेता केएस रावत, शीतला प्रसाद विश्वकर्मा, रामसूरत, पधनंजय चौबे, हनुमान प्रसाद, राघवेंद्र मिश्र और एटक लखनऊ के नेता रामेश्वर यादव आदि ने संबोधित किया।

इस अवसर पर श्रमिक नेताओं ने प्रदेश सरकार से बीओसी कल्याण कोर्स की धनराशि का अन्य किसी योजनाओं में डायवर्सन न करने, कल्याण योजनाओं में समानता लाने,  60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके निर्माण श्रमिकों को न्यूनतम 6000 पेंशन सुनिश्चित करने, निर्माण स्थलों एवं बोर्ड के सभी स्तर के कार्यालय में लैंगिक अनुपात ठीक करने, देश के सभी बोर्ड में अखिल भारतीय संनिर्माण मजदूर फेडरेशन का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने, बोर्ड के सभी स्तर के कार्यालय में अधिकारियों कर्मचारियों की दक्षता में वृद्धि करने,उपकर को एक प्रतिशत से बढ़कर दो प्रतिशत करने और योजनाओं का लाभ देने में राशन कार्ड की अनिवार्यता को समाप्त करने की मांग की।  

इस बीच फेडरेशन के अध्यक्ष हेमंत नंदन ओझा और महामंत्री बलेंद्र सिंह ने बोर्ड की सचिव गजल भारद्वाज आईएएस से मुलाकात की। बोर्ड की सचिव ने अपने प्रतिनिधि बोर्ड के अपर सचिव मोहम्मद शमीम को ज्ञापन के लिए अपने प्रतिनिधि के रूप में निर्देशित किया। मोहम्मद शमीम ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्राप्त किया। अंत में फेडरेशन के अध्यक्ष हेमंत नंदन ओझा एवं महामंत्री बालेंद्र सिंह ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए सभी मजदूर नेताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।  

इस अवसर पर आयोजित सभा को एक तक उत्तर प्रदेश के मंत्री महेंद्र राय निर्माण मजदूर फेडरेशन उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक अध्यक्ष धर्मजीत सिंह प्रदेश महामंत्री बालेंद्र सिंह बिजली मजदूरों के नेता के एस रावत राज्य कार्यकारिणी के सदस्य शीतला प्रसाद विश्वकर्मा जनपद प्रतापगढ़ से रामसूरत प्रदेश उपाध्यक्ष धनंजय चौबे प्रदेश मंत्री हनुमान प्रसाद राघवेंद्र मिश्र एटक लखनऊ के नेता रामेश्वर यादव प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार आदि ने संबोधित किया। 

--Advertisement--