img

Up Kiran, Digital Desk: जो छात्र सितंबर में हुई चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की परीक्षा में बैठे थे, उनकी धड़कनें तेज हो गई हैं. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) जल्द ही CA फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन सितंबर सेशन के नतीजों की घोषणा करने वाला है.

जिन छात्रों ने 3 से 22 सितंबर के बीच हुई इन परीक्षाओं में हिस्सा लिया था, वे जल्द ही अपना रिजल्ट देख पाएंगे.

कब तक आ सकता है रिजल्ट: मीडिया रिपोर्ट्स और पिछले साल के पैटर्न को देखें तो, CA रिजल्ट 2025 के अक्टूबर के आखिरी हफ्ते या नवंबर के पहले हफ्ते में आने की पूरी उम्मीद है. पिछले साल भी CA इंटर और फाउंडेशन का रिजल्ट 30 अक्टूबर को जारी किया गया था. हालांकि, ICAI की तरफ से अभी कोई आधिकारिक तारीख नहीं बताई गई है.

इन वेबसाइट्स पर नजर बनाए रखें

रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र ICAI की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं:

icai.org

icai.nic.in/caresult

अपना रिजल्ट कैसे चेक करें? (Step-by-Step Guide):सबसे पहले ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org या icai.nic.in/caresult पर जाएं.

होमपेज पर अपने कोर्स (जैसे CA Final, Inter या Foundation September 2025 Result) के लिंक पर क्लिक करें.

अब एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा.

लॉगिन करते ही आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.

इसे डाउनलोड करना न भूलें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंटआउट जरूर ले लें.

आपके स्कोरकार्ड में क्या-क्या जानकारी होगी?
आपके स्कोरकार्ड में आपका नाम, रोल नंबर, जन्मतिथि, हर विषय में मिले नंबर, कुल अंक और आपका पास या फेल का स्टेटस जैसी सभी जरूरी जानकारी दी होगी.

टॉपर की लिस्ट भी होगी जारी: रिजल्ट के साथ ही ICAI मेरिट लिस्ट (टॉपर्स की लिस्ट) भी जारी करेगा, जिसमें टॉप रैंक हासिल करने वाले छात्रों के नाम होंगे. आप यह लिस्ट भी इन्हीं वेबसाइट्स से डाउनलोड कर पाएंगे.