मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 20 अगस्त को महासमुंद में गोधन न्याय योजना और राजीव गांधी किसान न्याय योजना के हितग्राहियों के खाते में करोड़ों रुपए ट्रांसफर करेंगे। जिनमें गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों के खाते में 9 करोड़ ₹65 लाख भुगतान किया जाएगा।
इस राशि में गोबर विक्रेताओं को 4 करोड़ ₹40 लाख, गोठान को 3,09,00,000 रूपए और स्व सहायता समूहों की 2,16,00,000 रूपए राशि शामिल है। इससे पहले गोधन न्याय योजना के तहत गायों को 40,66,00,000 रूपए का भुगतान किया जा चुका है। बताया कि 20 अगस्त यानि कल को 9,65,00,000 रूपए के भुगतान के बाद 551 करोड़ 30 लाख रूपए हो जाएगा।
बता दें कि राज्य में निर्मित और संचालित 10,287 गठानों में से 6167 गौठान आत्मनिर्भर हो चुके हैं और ये स्वयं की राशि से गोबर विक्रेताओं से गोबर खरीद रहे हैं।
20 अगस्त को गोबर विक्रेताओं को भुगतान की जाने वाली राशि 4,40,00,000 रूपए, स्वालंबी गोठान की भागीदारी 2,82,00,000 रूपए, कृषि विभाग की ओर से गोबर बेचने वालों को भुगतान की जाने वाली राशि से 1,58,00,000 रूपए का लगभग दोगुना है।
--Advertisement--