img

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार सवेरे आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसे पर दुख जताया है। आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में रविवार देरशाम दो ट्रेनों की टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई।

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि इस खबर से मन आहत है। परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। उन्होंने घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार रात हुई ट्रेन हादसे के बाद रेल मंत्रालय में हड़कंप मचा हुआ है। इस ट्रेन हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के उसे दावे की पोल खोल दी है जिसमें उन्होंने साल 2022 में कहा था कि 'कवच सिस्टम' की वजह से अब भारत में ट्रेन दुर्घटनाएं नहीं होगी। ‌इस साल में देश में यह चौथा रेल हादसा है।

आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में विशाखापट्टनम से रायगढ़ जा रही एक पैसेंजर ट्रेन रविवार की शाम को पटरी से उतर गई। इस हादसे में 13 की मौत हो गई जबकि सैकड़ों घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल भेजा जा रहा है। हादसे को लेकर पूर्व तटीय रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।

--Advertisement--