img

IPL का 18वां सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. पांच बार की चैंपियन टीम 8 में से 6 मुकाबले गंवा चुकी है और अब प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर होने के कगार पर है. बीते दिन वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 9 विकेट से मात देकर उनके घाव और गहरे कर दिए।

मुंबई के हाथों शर्मनाक शिकस्त

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सीएसके की शुरुआत कुछ हद तक बेहतर रही. डेब्यू कर रहे आयुष म्हात्रे ने 15 गेंदों में 32 रन की तूफानी पारी खेली. इसके बाद जडेजा और शिवम दुबे ने अर्धशतक जड़े और टीम का स्कोर 176 तक पहुंचाया. हालांकि जवाब में मुंबई ने ऐसा आक्रमण किया कि चेन्नई के गेंदबाज़ ढह गए।

रोहित शर्मा ने 45 गेंदों में 76 रन बनाए जबकि सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 30 गेंदों में 68 रन ठोक दिए. दोनों की धुआंधार पारियों के दम पर मुंबई ने यह मैच महज 15.4 ओवर में ही निपटा दिया।

एमएस धोनी का छलका दर्द

मैच के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भावुक बयान दिया. उन्होंने कहा कि हमें ये समझना होगा कि हम अच्छा क्रिकेट खेलते हैं इसलिए सफल हैं. लेकिन जब नहीं खेलते, तो उससे ज़्यादा भावुक नहीं होना चाहिए. 2020 भी हमारे लिए बुरा था. अब हमें हर मैच जीतना होगा. नहीं तो अगले सीजन के लिए एक सही टीम बनानी होगी. फैंस से वादा है कि हम वापसी करेंगे।

धोनी के इस बयान से साफ है कि वे अभी भी लड़ने के मूड में हैं लेकिन साथ ही भविष्य की प्लानिंग पर भी नज़र रख रहे हैं।

प्लेऑफ की राह अब मुश्किल

सीएसके को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो बाकी बचे सभी मुकाबले जीतने होंगे. अगली टक्कर उन्हें पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस जैसी टीमों से लेनी है जो इस सीजन शानदार फॉर्म में हैं. ऐसे में उनके लिए हर मैच अब 'करो या मरो' की तरह है।