img

तीर्थ यात्रियों के लिए चारधाम यात्रा अबकी मर्तबा महंगी होने जा रही है। संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था कमेटी के अनुसार समस्त परिवहन कंपनियों ने ऋषिकेश में चर्चा कर किराए में पांच फीसदी इजाफा करने का फैसला लिया है। किराए में इजाफे का प्रस्ताव परिवहन विभाग को भेज दिया गया है। अब स्पष्ट निर्णय परिवहन विभाग लेगा।

हो रहा भारी विरोध

जानकारी के मुताबिक, ऋषिकेश की कंपनियों ने यात्रा के लिए सामान्य बसों और एसी-लक्जरी बसों के लिए दो संयुक्त रोटेशन करने की परिवहन विभाग की तैयारी का विरोध किया। विरोध करने वालों ने कहा कि ऋषिकेश से यात्रा हमेशा एक ही ज्वाइंट रोटेशन के तहत संचालित होती रही है और इस बार भी ऐसा ही होना चाहिए। बीते कल को जीएमओयू के ऋषिकेश कार्यालय में संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के तहत परिवहन कंपनियों की मीटिंग हुई।

रोटेशन व्यवस्था कमेटी के चीफ संजय शास्त्री के नेतृत्व में हुई मीटिंग में सभी कंपनियों के पदाधिकारियों ने मौजूदा स्थिति, महंगाई, टैक्स आदि में बढ़ोतरी को देखते हुए बस किराया अधिकतम पांच % बढ़ाने पर सहमति जताई। कमेटी के सदस्यों ने कहा कि टीजीएमओ और दून वैली कंपनी पिछले साल बारी-बारी से अपनी मर्जी से गई थी। इस साल रोटेशन में उसे फिर से शामिल करने के लिए बातचीत चल रही है।
 

--Advertisement--