img

गोरखनाथ मंदिर में आज सवेरे आयोजित जनता दरबार में अपनी दादी संग आए दो पोलियोग्रस्त मासूम भाइयों को देख सीएम योगी आदित्यनाथ इमोशनल हो गए। उन्होंने इन बच्चों की दादी से उपचार के बारे में पूछा और आश्वस्त किया कि उपचार में किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए सरकार हर मदद करेगी। इसे लेकर सीएम योगी ने मौके पर अफसरों को निर्देशित भी किया।

बता दें कि अपनी-अपनी समस्याओं के हल के लिए दूर दराज क्षेत्रों से सीएम के जनता दर्शन कार्यक्रम में आए थे। इनसे मिलने के आने से पूर्व लोगों को व्यवस्थित तरीके से कुर्सियों पर बिठा दिया गया था। एक-एक कर सबकी सुनते हुए आगे बढ़ रहे सीएम योगी देवरिया से आयीं एक बुजुर्ग दादी के पास पहुंचे।

उन्होंने महिला के हाथ में लिए प्रार्थना पत्र को लिया और उसके साथ बैठे एक बच्चे से ‘'पढ़ते हो’ का सवाल करते हुए उसे कुछ टॉफी दी और महिला से समस्या के बारे में जानकारियां लेनी शुरू की। महिला ने सीएम योगी को बताया कि उसके साथ आये दिनों बच्चे दिव्यांग हैं। इनके उपचार में समस्याएं आ रहीं हैं। फिर सीएम योगी ने दोनों बच्चों को चलकर दिखाने को कहा। एक-एक कर दोनों बच्चे लंगड़ाते हुए चलने लगे। नम आंखों से सीएम कुछ देर तक इन्हें निहारते रहे।

बच्चों की दादी ने बताया कि इनका उपचार पीजीआई लखनऊ में चल रहा है। इस पर सीएम ने कहा कि वह इन बच्चों के उपचार में कोई कमी नहीं आने देंगे। इसके लिए हर मुमकिन मदद की जाएगी। फिर, अफसरों से मुख़ातिब हुए सीएम ने कहा, ‘देखो ये देवरिया का मामला है। इनके उपचार का बंदोबस्त कराओ।’ 
 

--Advertisement--