img

Up Kiran, Digital Desk: उन अनगिनत कहानियों में से एक है, जहाँ धरती के सीने से कोयला निकालकर दुनिया को रोशन करने वाले मज़दूर खुद अंधेरे में गुम हो जाते हैं। चीन के उत्तर-पश्चिमी इलाके में स्थित एक कोयला खदान (Coal Mine) से एक बेहद ही दुखद और चिंताजनक ख़बर सामने आई है।

अचानक हुआ यह हादसा: ख़बरों के मुताबिक, यह हादसा उस वक्त हुआ जब खदान की छत का एक हिस्सा अचानक ढह गया। उस समय कई मज़दूर ज़मीन के सैकड़ों फ़ीट नीचे काम कर रहे थे। जिस वक्त छत गिरी, वहाँ पर काम कर रहे ज़्यादातर मज़दूर तो किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब रहे, लेकिन तीन मज़दूर अंदर ही फंसे रह गए।

बचाव कार्य की जंग जारी: हादसे की खबर मिलते ही खदान में हड़कंप मच गया और तुरंत बचाव अभियान (Rescue Operation) शुरू कर दिया गया। बचावकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर खदान के अंदर जाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि किसी भी तरह उन फंसे हुए तीन लोगों तक पहुंचा जा सके। लेकिन खदान के अंदर के हालात बहुत ही खतरनाक बने हुए हैं और मलबा हटाने का काम काफी मुश्किल साबित हो रहा है।

हर पल भारी, दुआओं का दौर जारी: समय जैसे-जैसे बीत रहा है, अंदर फंसे मज़दूरों के परिवारों और उनके साथियों की चिंता बढ़ती जा रही है। खदान के बाहर खड़े होकर लोग बस एक ही प्रार्थना कर रहे हैं कि उनके अपने सही-सलामत बाहर लौट आएं। हर किसी को बस एक चमत्कार का इंतज़ार है।

कोयला खदानों में होने वाले ऐसे हादसे हमें हमेशा यह याद दिलाते हैं कि जिन संसाधनों का हम रोज़ इस्तेमाल करते हैं, उन्हें हमारी थाली तक पहुँचाने के लिए कुछ लोग हर दिन अपनी ज़िंदगी दांव पर लगाते हैं। पूरी दुनिया की नज़रें इस वक्त चीन में चल रहे इस बचाव अभियान पर टिकी हुई हैं।