राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम करवट बदल रहा है। दिल्ली एनसीआर में तेज बारिश देर रात शुरू हुई। साथ ही तेज हवा शाम से ही देखने को मिल रही थी।
फरीदाबाद, उत्तर प्रदेश, गुरुग्राम एवं दिल्ली में तेज बारिश देखने को मिली, जिसके बाद सुबह गुलाबी ठंड लोगों को महसूस हुई। इससे टेम्परेचर में भी गिरावट आई है और सर्दी बढ़ गई है। अनुमान है कि आने वाले दिनों में सवेरे शाम को भी सर्दी जो है वह बढ़ सकती है। पश्चिमी विछोभ का असर दिल्ली एनसीआर में भी नजर आ रहा है। उत्तर पश्चिमी हवाओं के साथ पहाड़ों पर हुई बर्फबारी की ठंडक भी यहां पहुंच रही है।
दूसरी ओर वायु गुणवत्ता में भी थोड़ा सुधार देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। यह इस सीजन का ही नहीं बल्कि 16 अक्टूबर की तारीख में 2014 के बाद सबसे कम अधिकतम टेम्परेचर है। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 21.1 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विशेषज्ञों का दावा है कि मंगलवार यानी आज भी कमोबेश ऐसा ही मौसम बना रहेगा। दिनभर बादल छाए रहेंगे। गरजन वाले बादल बनने के साथ ही मध्यम बारिश हो सकती है।
--Advertisement--