img

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को निरंतर झटके लग रहे हैं। अब इंदौर में भाजपा नेता दिनेश मल्हार और प्रमोद टंडन ने अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। दोनों नेता कुछ महीने पहले ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।

बता दें, इंदौर के नेता प्रमोद टंडन ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक हैं, मगर अब उनको भाजपा से इस्तीफा देना पार्टी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है। प्रमोद टंडन पहले कांग्रेस में ही थे और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हुए थे। वहीं सोमवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्हें कांग्रेस में वापस जाने के कयासों को पुख्ता कर दिया। इसके साथ ही राऊ विधानसभा में भाजपा के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है।

दिनेश मल्हार ने भी प्रमोद टंडन के साथ भाजपा से रिजाइन कर दिया है। उनके पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक रहे समंदर सिंह पटेल भी भाजपा छोड़ चुके हैं। माना जाता है कि प्रमोद टंडन और दिनेश मल्हार दोनों ही 30 सितंबर को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। इसी दिन इंदौर में कमलनाथ का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है, जिस दौरान दोनों नेता पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं। 

--Advertisement--