
Up Kiran, Digital Desk: हैदराबाद की फार्मा कंपनी विरुपाक्ष ऑर्गेनिक्स अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाने की तैयारी में है। कंपनी इस IPO के जरिए बाजार से 740 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।
कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास अपने ड्राफ्ट पेपर (DRHP) जमा कर दिए हैं।
IPO में क्या है खास?फ्रेश इश्यू: इस IPO में 240 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएँगे। इस पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और दूसरे कॉर्पोरेट कामों के लिए करेगी।
ऑफर फॉर सेल (OFS): कंपनी के मौजूदा निवेशक और प्रमोटर 500 करोड़ रुपये के अपने शेयर बेचेंगे। यानी यह पैसा कंपनी के पास नहीं, बल्कि शेयर बेचने वालों की जेब में जाएगा।
विरुपाक्ष ऑर्गेनICS, एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रीडिएंट्स (APIs) और उनके इंटरमीडिएट्स बनाने का काम करती है। आसान भाषा में कहें तो यह दवाइयाँ बनाने के लिए जरूरी कच्चा माल तैयार करती है। कंपनी के प्रोडक्ट्स भारत के अलावा यूरोप, चीन, कनाडा और रूस जैसे कई देशों में भी बिकते हैं।
इस IPO के लिए PL Capital Markets Pvt Ltd और YES Securities (India) Ltd को बुक-रनिंग लीड मैनेजर बनाया गया है।