img

रांची स्थित अल्बर्ट एक्का चौक पर बनेगा देश का पहला राउंड फुट ओवरब्रिज। इसके निर्माण में लगभग 18 करोड़ रुपए की लागत आएगी. काम पूरा करने की समय सीमा छह माह है।

ओवरब्रिज निर्माण का कार्य पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार की बीआरबीए कंपनी को दिया गया है. कंपनी ने अलबर्ट एक्का चौक पर निशानदेही और मापी का कार्य शुरू कर दिया है. ये फुट ओवरब्रिज बेहद आकर्षक तरीके से बनाया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, अलबर्ट एक्का चौक पर बने गोलंबर के चारों ओर इसका निर्माण किया जाएगा। सर्वप्रथम चौक बने शहीद अलबर्ट एक्का की प्रतिमा के लिए नया प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा।

तत्पश्चात, उस प्लेटफॉर्म पर शहीद अलबर्ट एक्का की मूर्ति को स्थानांतरित किया जाएगा। फुट ओवरब्रिज के उपर और नीचे चारों ओर आकर्षक लाइट लगाए जाएंगे। इस प्रकार का गोल फुट ओवरब्रिज भारत में पहली बार रांची में बन रहा है। इससे पहले कोलकाता में गोल फुट ओवरब्रिज बना है, पर वहां रोड क्रॉस करने के लिए एफओबी नहीं है।
 

--Advertisement--