img

Up kiran,Digital Desk : भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी अपकमिंग क्राइम-थ्रिलर सीरीज ‘दलदल’ को लेकर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस वापसी से पहले एक ऐसा दौर भी आया जब उन्होंने चुपचाप एक्टिंग से दूरी बना ली थी। हाल ही में भूमि ने खुलकर बताया कि वेब सीरीज ‘द रॉयल्स’ को लेकर मिली तीखी आलोचना ने उन्हें अंदर से हिला दिया था, जिसके बाद उन्होंने बिना किसी ऐलान के नौ महीने का ब्रेक लेने का फैसला किया।

‘द रॉयल्स’ के बाद टूट गई थीं भूमि

द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बातचीत में भूमि ने स्वीकार किया कि ‘द रॉयल्स’ के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया। हालांकि, उनके मुताबिक सिर्फ नकारात्मक बातें ही नहीं थीं, बल्कि कई क्रिएटिव आलोचनाएं भी थीं, जिन्होंने उन्हें सोचने पर मजबूर कर दिया।
भूमि ने कहा कि पिछले 10 सालों से वह लगातार काम कर रही थीं और खुद को रुकने का मौका ही नहीं दिया। ऐसे में यह आलोचना उनके लिए एक झटका साबित हुई और उन्होंने अपने जीवन को लेकर बड़े फैसले लिए, जिनमें सबसे अहम था ब्रेक लेना।

जून से किसी सेट पर नहीं गईं

भूमि ने बताया कि वह भावनात्मक रूप से पूरी तरह टूट चुकी थीं। एक कलाकार और एक इंसान के तौर पर वह खुद को खोया हुआ महसूस कर रही थीं। इसी वजह से जून के बाद उन्होंने किसी भी सेट पर कदम नहीं रखा।
उन्होंने कहा कि यह ब्रेक उन्होंने अपनी मर्जी से लिया था, न कि किसी मजबूरी में। इस दौरान उन्होंने खुद को समय दिया, फिल्में देखीं, किताबें पढ़ीं, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का एक कोर्स किया और लंबी यात्राएं कीं, ताकि जीवन के नए अनुभव हासिल कर सकें।

खुद से किए सबसे मुश्किल सवाल

इस ब्रेक के दौरान भूमि ने खुद से सवाल किया- “क्या मैं वाकई अभिनय कर सकती हूं? क्या मुझमें अब भी वो क्षमता है?”
उन्होंने कहा कि उनका सबसे बड़ा डर हमेशा औसत दर्जे की अभिनेत्री बन जाना रहा है। जब उन्हें लगा कि वे उस कगार पर पहुंच रही हैं, तो उन्होंने रुककर खुद को परखने का फैसला किया। पुराने काम देखकर उन्होंने खुद को फिर से समझा और एक कलाकार के तौर पर दोबारा जुड़ पाईं।

पैसे, फिल्में और अवॉर्ड्स सब ठुकराए

भूमि ने यह भी बताया कि ब्रेक के दौरान उन्होंने कई फिल्में छोड़ीं, साइनिंग अमाउंट लौटाए और बड़े ऑफर्स ठुकराए। इसके अलावा उन्होंने अवॉर्ड शोज़ और फैशन इवेंट्स में जाना भी बंद कर दिया।
उनका मकसद खुद को पूरी तरह अलग करना था और यह जानना था कि अगर सब कुछ छूट जाए, तो क्या वे फिर भी खुद को संभाल पाएंगी। भूमि का कहना है कि इस अनुभव ने उन्हें मानसिक रूप से और मजबूत बना दिया।

‘दलदल’ से दमदार वापसी

अब नौ महीने बाद भूमि एक्टिंग में पूरी तैयारी के साथ लौट रही हैं। फिल्म से पहले वह प्राइम वीडियो इंडिया की सीरीज ‘दलदल’ में नजर आएंगी, जहां वह मुंबई पुलिस की अधिकारी रीता फरेरा का किरदार निभा रही हैं।
इस सीरीज का निर्देशन अमृत राज गुप्ता ने किया है और इसमें आदित्य रावल व समारा तिजोरी भी अहम भूमिकाओं में हैं। ‘दलदल’ 30 जनवरी को रिलीज होगी।