
उत्तरकाशी।। जिले में स्थित बड़कोट तहसील के गांव राणा चट्टी में खतरनाक आग से तीन घर जलकर धवस्त हो गए। घटना बीती देर रात्रि की है।
जिला आपदा परिचालन केंद्र के अनुसार, गांव में शॉर्ट सर्किट होने के चलते एक मकान पर आग लगी थी मगर आग इतनी भयावह थी कि दो और घरों को अपने आगोश में ले लिया। इस प्रकार से इस आग से 3 घर पूरी तरह जल गए। जानकारी पर बड़कोट से पुलिस टीम तथा अग्नि शामक गल मौके पर पहुंची आग पर नियंत्रण पाया। अच्छी बात ये रही कि इस मामले में कोई जीव व जनहानि नहीं हुई।
इलाके के सोशल वर्कर मुकेश चौहान और महावीर माही पंवार ने बताया कि 3 घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गए हैं। इनमें सोहन चौहान, सोवेन्द्र चौहान और राजेंद्र सिंह के आवास शामिल हैं।
--Advertisement--