दिल्ली के सीएम ने तिहाड़ से भेजा संदेश, संजय सिंह ने पढ़ा - 'मेरा नाम अरविंद केजरीवाल... मैं आतंकवादी नहीं हूं'

img

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरवील ने तिहाड़ जेल से जनता के लिए संदेश भेजा है। आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दिल्ली के सीएम का यह संदेश पढ़कर सुनाया। उन्होंने संदेश में पढ़ा कि ‘मेरा नाम अरविंद केजरीवाल है, मैं आतंकवादी नहीं हूं'। इसके साथ ही संजय सिंह ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री को खूब खरी खरी सुनाई।

संजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप अरविंद केजरीवाल के साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार कर रहे हैं, आपको शर्म नहीं आती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी दुर्भावना में इस कदर बढ़ चुके हैं कि केजरीवाल के बच्चों से मुलाकात में बीच में शीशे की दीवार खड़ी कराई जा रही है। संजय सिंह ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की दिल्ली के तीन बार के निर्वाचित मुख्यमंत्री की मुलाकात बीच में शीशे की दीवार लगाकर कराई जाती है।

संजय सिंह ने तिहाड़ जेल में दिल्ली और पंजाब के चुने हुए मुख्यमंत्रियों की मुलाकात को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन को भी कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने ने सवाल किया कि आपने दो मुख्यमंत्रियों की मुलाकात आतंकवादियों की तरह कराई। क्या जेल प्रशासन बता सकता है कि आज से पहले किस मुख्यमंत्री की इस तरह मुलाकात कराई गई ?

आप सांसद ने कहा कि Electoral Bond आजादी के बाद देश का सबसे बड़े घोटाला है। Electoral Bond के ज़रिए ही BJP को रिश्वत दी गई और देश के प्रधानमंत्री उसका बचाव कर रहे हैं। ये महाघोटाला है, लेकिन प्रधानमंत्री बेशर्मी से इसके पक्ष में खड़े हैं। सुप्रीम कोर्ट की अवमानना कर रहे हैं।  

संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की बुनियादी समस्याओं बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, अग्निवीर योजना और मणिपुर की समस्या समेत जनता के अहम मुद्दों पर मुंह नहीं खोला है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और पीएम मोदी ने दस साल के कार्यकाल में कुछ नहीं किया। इसीलिए प्रधानमंत्री आज अपनी उपलब्धियां गिनाने के बजाय विपक्षी पार्टियों पर ओछी टिप्पणियां कर रहे हैं। 

Related News