img

आईपीएल 2025 में सोमवार का दिन क्रिकेट फैंस के लिए बेहद रोमांचक रहा। इस दिन दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मुकाबला सुपर ओवर तक जा पहुंचा। आखिरी पल तक चली इस सांस रोक देने वाली भिड़ंत में दिल्ली की टीम ने मिचेल स्टार्क की अगुवाई में राजस्थान को धूल चटा दी। सुपर ओवर में दिल्ली ने सिर्फ चार गेंदों में ही मुकाबला खत्म कर दिया।

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। दिल्ली की शुरुआत अच्छी रही। अभिषेक पोरेल ने 37 गेंदों में 49 रनों की अहम पारी खेली, जबकि मध्यक्रम ने भी निरंतर रन बनाए। दिल्ली ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 188 रन बनाए।

जवाब में राजस्थान की ओर से कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग ने संभलकर खेला और आखिरी ओवर तक मैच को खींचा। 20 ओवर पूरे होने तक RR ने भी 4 विकेट पर 188 रन बना लिए, जिससे मुकाबला सुपर ओवर में पहुंच गया।

सुपर ओवर में मिचेल स्टार्क का जलवा

राजस्थान की ओर से सुपर ओवर के लिए शिमरन हेटमायर और रियान पराग उतरे। तो वहीं दिल्ली ने गेंद मिचेल स्टार्क को थमाई। इस ओवर में स्टार्क ने मात्र 11 रन दिए, वो भी एक नो बॉल के बावजूद। दोनों बल्लेबाज रन आउट हो गए, जिससे दिल्ली को आसान टारगेट मिला।

दिल्ली के लिए बैटिंग करने आए केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स। सिर्फ 4 गेंदों में ही दिल्ली ने मैच खत्म कर दिया। राहुल ने चौका जड़ा और स्टब्स ने शानदार छक्का लगाकर जीत दर्ज कर ली।

दिल्ली का सुपर ओवर रिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स अब तक आईपीएल में कुल 5 सुपर ओवर खेल चुकी है। इसमें उन्हें 4 में जीत मिली है और सिर्फ एक बार (2013 में RCB के खिलाफ) हार झेलनी पड़ी। दिल्ली की सुपर ओवर जीत पर एक नजर-

2019 vs KKR

2020 vs Kings XI Punjab

2021 vs Sunrisers Hyderabad

2025 vs Rajasthan Royals