img

Up Kiran, Digital Desk: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को हुए कार विस्फोट से जुड़ा एक बड़ा और चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है। सुरक्षा एजेंसियों की धड़कनें तेज हैं क्योंकि अभी भी भारी मात्रा में विस्फोटक गायब है। विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से पता चला है कि भारत में लगभग 300 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट का जखीरा अब भी छिपा हुआ है जिसकी तलाश जोर-शोर से जारी है।

खतरा टला नहीं, 300 किलो विस्फोटक कहाँ?

फरीदाबाद मॉड्यूल की जाँच के तहत अब तक पुलिस और सुरक्षा बलों ने लगभग 2900 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद कर लिया है। यह एक बड़ी सफलता है लेकिन खतरा पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। अधिकारियों के सामने इस वक्त सबसे बड़ी चुनौती है बचे हुए 300 किलोग्राम विस्फोटक का पता लगाना और उन लोगों तक पहुँचना जिनके पास यह खतरनाक सामग्री है।

खुफिया एजेंसियों के सूत्र बताते हैं कि देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार छापे मारे जा रहे हैं। इन छापों का एक मुख्य लक्ष्य इसी बचे हुए विस्फोटक को खोज निकालना है। साफ़ है, जब तक यह पूरा जखीरा बरामद नहीं हो जाता, देश के कई हिस्सों में सुरक्षा का अलर्ट बना रहेगा।

नेपाल और बांग्लादेश से आया विस्फोटक

जाँच में एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। यह अमोनियम नाइट्रेट अवैध तरीके से बांग्लादेश और नेपाल के रास्ते भारत पहुँचाया गया था।

सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आतंकवादियों तक यह विस्फोटक इसी सीमा पार रूट से आया था। जानकारी मिली है कि आतंकियों ने किसी फर्टिलाइजर कंपनी से चालाकी से यह अमोनियम नाइट्रेट हासिल किया था। कुल मिलाकर 3200 किलोग्राम विस्फोटक की खेप भारत पहुँची थी। सुरक्षा एजेंसियाँ अब इस पूरे तस्करी रूट को लेकर बेहद सतर्क हैं और सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है।