img

चीन से शुरू हुआ कोविड-19 और अब एक मर्तबा फिर इस देश से कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। अस्पतालों में बिस्तर नहीं मिलते, उपचार के लिए दवाइयां नहीं मिलतीं, मौत के बाद श्मशान घाटों में जगह नहीं मिलती. दिन पर दिन स्थिति हाथ से निकलती नजर आ रही है। चीन के बाद अमेरिका, साउथ कोरिया और जापान में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

भारत में भी केंद्र और समस्त प्रदेश सरकारें अलर्ट पर हैं. मगर दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां महामारी की शुरुआत से अब तक कोई संक्रमण का मरीज नहीं मिला है. WHO ने भी इसकी पुष्टि की है।

196 देशों में से केवल एक ही सुरक्षित देश

WHO की लिस्ट में शामिल 196 देशों में से सिर्फ एक देश ऐसा है जहां कोरोना नहीं पहुंचा है. इस देश का नाम तुर्कमेनिस्तान है। WHO की रिपोर्ट के अनुसार तीन जनवरी 2022 से 23 दिसंबर 2022 तक तुर्कमेनिस्तान में कोरोना का एक भी मामला नहीं पाया गया. यहां बड़े पैमाने पर टीकाकरण कार्यक्रम लागू किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 3 सितंबर, 2022 तक कुल 1 करोड़ 35 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।

यहां क्यों नहीं पहुंचा कोरोना?

2020 से यानी जब से कोरोना चीन से दुनिया में फैलना शुरू हुआ, तब से सबसे पहले तुर्कमेनिस्तान ने एयरलाइंस पर नकेल कस दी थी। महामारी की शुरुआत में यहां की सरकार ने थाईलैंड और बीजिंग की फ्लाइट्स पर रोक लगा दी थी। इतना ही नहीं, शुरुआती दौर में तुर्कमेनिस्तान ने चीन और थाईलैंड में वहां के लोगों को निकालने के लिए विमान भेजे। यहां कोविड-19 को लेकर गाइडलाइंस को सख्ती से लागू किया गया और लोगों ने इसे माना।

 

--Advertisement--