आईपीएल दो हजार तेईस में युवा प्लेयर के साथ कुछ पुराने खिलाडी भी चमके हैं जिनमें पीयूष चावला, इशांत शर्मा, जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। इसके अलावा ये खिलाडी अभी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है।
तो वहीं एक बड़ा ऐसा भी जिसका करियर खत्म होने की कगार पर है। हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं उसका नाम दिनेश कार्तिक है। RCB को ज्यादा उम्मीदें थी लेकिन वो उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। ऐसा हम नहीं कर रहे उनके आंकड़े बता रहे हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग के सोलह सीजन में जहाँ एक सबसे ज्यादा शतक सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बना है तो वहीं भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने टूर्नमेंट में एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है जिससे शायद कभी याद नहीं करना चाहते हैं।
इसके अलावा वे निरंतर आलोचकों के निशाने पर भी आ गए हैं और फैंस ने उनसे रिटायरमेंट लेने की भी अपील कर दी है।
आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ आरसी अभी की टीम एक अहम मुकाबला खेलने के लिए उतरी। इस मुकाबले में टीम जीत के बाद ही प्लेऑफ में जगह बना सकती थी।
इस मुकाबले में दिनेश कार्तिक शून्य रन पर आउट हो गए। दिनेश कार्तिक के रिकॉर्ड की बात करे तो वो आईपीएल दो हजार तेईस में सबसे ज्यादा बार डक यानि की शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं और इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है।
--Advertisement--