Up Kiran, Digital Desk: उत्तर प्रदेश के बदायूं स्थित चमेली देवी हायर सेकेंडरी स्कूल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कुछ लड़कियों ने बताया कि उनके बैग में रखी पानी की बोतलों में किसी ने मूत्र मिला दिया। लड़कियों का दावा है कि यह काम अलग समुदाय के कुछ लड़कों ने किया। इसके साथ ही स्कूल के शौचालय की दीवारों पर गंदे-गंदे मैसेज भी लिखे मिले।
पहले स्कूल ने नहीं सुनी, फिर बाहर पहुंचा मामला
लड़कियों ने सबसे पहले स्कूल प्रशासन को बताया लेकिन वहां कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई। प्रबंधन ने सिर्फ इतना कहा कि बच्चों को समझा-बुझा देंगे। परेशान होकर छात्राओं ने घरवालों को बताया। अभिभावकों ने भी प्रबंधन से गुहार लगाई पर बात नहीं बनी। आखिरकार मामला करणी सेना और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं तक पहुंचा।
करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने स्कूल में की तोड़फोड़
सूचना मिलते ही करणी सेना के नगर अध्यक्ष शिवसेवक गुप्ता करीब डेढ़ सौ लोगों के साथ स्कूल पहुंच गए। स्कूल प्रबंधक विनोद कुमार का आरोप है कि भीड़ ने स्टाफ के साथ बदतमीजी की, कुछ बच्चों की पिटाई की और जबरदस्ती घंटी बजाकर छुट्टी करा दी। दूसरी तरफ शिवसेवक गुप्ता ने तीन अज्ञात छात्रों के खिलाफ तहरीर दी।
पुलिस ने की कार्रवाई, चार लोग गिरफ्तार
शिवसेवक गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने तीन अज्ञात छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया। साथ ही शांति भंग की आशंका में आरोपी छात्रों के परिवार से जुड़े चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया। स्कूल प्रबंधक ने भी शिवसेवक गुप्ता और उनके साथियों के खिलाफ मारपीट और तोड़फोड़ की तहरीर दी है।
_1295105757_100x75.jpg)



