tax free island: आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जो बजट फ्रेंडली है। यहां आपको खाना, ड्रिंक और शराब टैक्स फ्री मिलेगी। ये मलेशिया में लैंगकॉवी द्वीप के समान नाम वाला एक द्वीप है। जिन लोगों ने कभी पार्टी या दारू खुल्ला नहीं पी है, उनको ये अय्याशी की जगह लगेगी।
यहां दारू और खान टैक्स फ्री है। यहां खरीदी गई किसी भी वस्तु पर कोई टैक्स नहीं देना होता है। इतना ही नहीं बल्कि इस आइलैंड पर पेट्रोल की कीमत 40 रुपये प्रति लीटर है। इस द्वीप की खूबसूरती मालदीव से भी बढ़कर है। जानें कि यहां कैसे पहुंचें.
लैंगकॉवी जाने के लिए पहले मलेशिया जाना होगा। राजधानी कुआलालंपुर से लंगकावी के लिए सीधी उड़ानें उपलब्ध होंगी। इसका किराया लगभग 1000 से 2500 रुपए है। यहां आप स्कूबा डाइविंग, स्नॉर्कलिंग, पैरासेलिंग और जेट स्की का लुत्फ उठा सकते हैं।
इस आईलैंड पर आपको शराब के साथ सभी चीजें टैक्स फ्री मिलेगी। जोकि यहां आने वाले लोगों के लिए बहुत राहत की बात है। इसके अलावा इस जगह पर आप जो चाहे वो कर सकते हैं।
--Advertisement--