1995 में फिल्म 'बरसात' से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाले एक्टर बॉबी देओल का आज जन्मदिन मूवी 'बरसात' के बाद उन्होंने सोल्जर, अजनबी जैसी कुछ हिट फिल्में दी।
बॉबी के पिता धर्मेंद्र बॉलीवुड के मशहूर एक्टर हैं। उनके भाई सनी देओल भी अभिनय क्षेत्र में काम करते हैं।
बॉबी देओल ने बॉलीवुड में अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। 2018 में किस्मत ने करवट ली और बॉबी ने 'रेस 3' में सलमान के साथ वापसी की। बाद में फिल्म 'हाउसफुल 4' भी उनके पाले में आ गई। बॉबी की वेब सीरीज 'क्लास ऑफ 83' और 'आश्रम' को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।
बॉबी देओल की निजी जिंदगी के बारे में अगर आप जानना चाहते हैं तो बहुत से लोग उनका असली नाम नहीं जानते हैं। बॉबी देओल का असली नाम विजय सिंह देओल है। मगर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उन्हें बॉबी देओल के नाम से जाना जाता है।
बॉबी का मुंबई के जुहू इलाके में एक आलीशान घर है। जिसकी कीमत करीब आठ करोड़ रुपए है। उनका एक फार्म हाउस भी है।
बॉबी देओल अपनी हर फिल्म के लिए 2 से 4 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। इसके साथ साथ वह मुंबई में सुहाना और सिंपल्स एल्स नाम के दो चाइनीज रेस्टोरेंट के मालिक हैं, जिनसे उनकी अच्छी खासी कमाई होती है। इसके अलावा बॉबी की पत्नी तान्या का भी द गुड अर्थ नाम से होम डेकोरेशन का बिजनेस है।
बॉबी को लग्जरी कारों का भी काफी शौक है। उनके कार कलेक्शन में लैंड रोवर, फ्रीलैंडर 2, रेंज रोवर वोग, मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास, पोर्श केयेन जैसी महंगी कारें हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ लगभग पचास करोड़ रुपए है।
--Advertisement--