_577185132.png)
Up Kiran, Digital Desk: अभी उत्तर प्रदेश के कानपुर में 'चाट युद्ध' का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि उसी तर्ज पर हरिद्वार के हर की पैड़ी से एक और 'गर्मागरम' भिड़ंत की खबर सामने आई है। इस बार लड़ाई चाट या ठेले को लेकर नहीं, बल्कि एक मामूली कहासुनी से शुरू होकर खुलेआम डंडों और लात-घूंसों तक पहुंच गई।
क्या है पूरा मामला
पंजाब के रहने वाले चार युवक सीपू, रोहित, वंश और शिवम हरिद्वार दर्शन के इरादे से शहर पहुंचे थे। हर की पैड़ी के पास स्थित गुलाटी रेस्टोरेंट में कुछ खाने के बाद उन्होंने कथित तौर पर झूठे दोना-पत्तल सड़क पर फेंक दिए। इसी बात को लेकर दुकानदारों से बहस शुरू हो गई, जो महज कुछ ही मिनटों में हिंसक टकराव में बदल गई।
दुकानदार राजा और पवन समेत अन्य कर्मचारियों ने मिलकर यात्रियों के साथ मारपीट की। चश्मदीदों के मुताबिक, "रेस्टोरेंट वालों ने यात्रियों को दुकानों के बीच दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। लात-घूंसे, डंडे और गालियों की बौछार हो रही थी।"
वीडियो वायरल, पुलिस हरकत में
मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से दुकानदारी छोड़ रेस्टोरेंट वाले हाथ में डंडा लिए पर्यटकों पर टूट पड़े। मामला इतना बढ़ गया कि आसपास के दुकानदार भी हंगामे में कूद पड़े।
लोगों ने पुलिस को कॉल किया, जिसके बाद हरिद्वार कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बमुश्किल विवाद को शांत कराया।
दोनों पक्षों पर दर्ज हुआ मुकदमा
हरिद्वार पुलिस ने पुष्टि की है कि दुकानदार राजा और पवन के साथ-साथ चारों यात्रियों—सीपू, रोहित, वंश और शिवम—के खिलाफ मारपीट, सार्वजनिक स्थान पर हंगामा और शांति भंग करने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। सभी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
एसएचओ हरिद्वार कोतवाली का कहना है कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। हम सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
--Advertisement--