_2043771194.png)
Up Kiran , Digital Desk: IPL 2025 का 59वां मुकाबला रविवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच सिर्फ अंक तालिका के लिहाज से ही नहीं, बल्कि प्लेऑफ की दौड़ में बचे हुए समीकरणों के लिए भी बेहद अहम है। पंजाब किंग्स के लिए यह मुकाबला उनके 'घरेलू मैदान' पर होगा, क्योंकि धर्मशाला में पिछला मैच बाधित होने के बाद फ्रैंचाइज़ी ने जयपुर को शेष सत्र के लिए अपनाया है।
धर्मशाला की निराशा के बाद अब ‘करो या मरो’ का समय
पिछले सप्ताह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धर्मशाला में खेला गया मैच "अपरिहार्य परिस्थितियों" के कारण रद्द कर दिया गया था। अगर वह मैच होता और पंजाब जीत दर्ज करता, तो प्लेऑफ की होड़ में उनका नाम भी लगभग पक्का हो जाता। अब राजस्थान के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले में जीत उन्हें RCB के बराबर 17 अंकों तक पहुंचा देगी। हालांकि सिर्फ जीत काफी नहीं होगी—नेट रन रेट और अन्य टीमों के प्रदर्शन भी तय करेंगे कि किंग्स आगे जाएंगे या नहीं।
प्लेइंग XI में नए नामों की एंट्री, कौन होगा Punjab का ‘Gamechanger’
पंजाब को इस मुकाबले में अपने तीन अहम विदेशी खिलाड़ियों—जोश इंगलिस, मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल—की सेवाएं नहीं मिलेंगी। इनकी अनुपस्थिति टीम के संतुलन को प्रभावित कर सकती है। हालांकि, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिच ओवेन अब पंजाब किंग्स के लिए उपलब्ध होंगे और संभवतः नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए IPL में अपनी शुरुआत करेंगे।
राजस्थान की वापसी की उम्मीदें और डेब्यू का रोमांच
राजस्थान रॉयल्स इस मुकाबले में अपने दो प्रमुख तेज गेंदबाज़ों—जोफ्रा आर्चर और नांद्रे बर्गर—के बिना उतरेगी, जिन्होंने निजी कारणों से टीम में लौटने से मना कर दिया है। ऐसे में युवा दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को डेब्यू का मौका मिल सकता है। इसके अलावा, टीम को राहत मिली है कि कप्तान संजू सैमसन चोट से उबरकर अंतिम कुछ मुकाबलों के लिए वापसी कर रहे हैं।
बेस्ट ड्रीम 11 टीम पर एक नजर
यशस्वी जयसवाल, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (C), वानिंदु हसरंगा, मिच ओवेन, शशांक सिंह, मार्को जानसेन (VC), अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन
--Advertisement--