
uttarakhand news: उत्तराखंड स्थित हल्द्वानी से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां नशे में धुत एक नाबालिग बेटे ने अपने ही माता-पिता और परिवार पर दरांती और लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया है बल्कि नशे की बढ़ती समस्या और पारिवारिक रिश्तों में दरार की गंभीरता को भी उजागर किया है।
मुखानी थाना क्षेत्र (हल्द्वानी ) के शिवा कॉलोनी, चीनपुर कुसुमखेड़ा में शनिवार रात हुई इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया। जानकारी के मुताबिक, 19 मार्च को नाबालिग आरोपी ने नशे की हालत में अपने परिवार पर हमला बोला। उसने अपनी मां आदरी देवी, पिता बाबू लाल और छोटी बहन सिरसा पर लोहे की रॉड और दरांती से ताबड़तोड़ वार किए
चंद देर बाद मकान मालिक की बेटी ऑटो की सहायता से उसके परिजनों और घायल बहन को बेस अस्पताल ले गई। जहां मां बाप के सिर में दस-दस टांके आए। पीड़िता का इल्जाम है कि भाई ने उसके साथ भी मारपीट की, मगर किसी तरह वो अपनी बेटी को लेकर भाग निकली।
एसओ मुखानी विजय मेहता ने बताया कि आरोपी पर मारपीट, जान से मारने की धमकी देने, धारदार हथियार से हमला करने के इल्जाम में मामला दर्ज कर लिया है। हमले की वजह सामने नहीं आ पाई है।
--Advertisement--