img

Amritsar news: पंजाब में नशे का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और ये आए दिन मां-बाप के बेटों को निगल रहा है। ताजा मामला अमृतसर से सामने आया है, जहां कंदोवाली गांव के दो घरों में एक हफ्ते से नशेड़ियों का कब्जा है। दोनों युवकों की उम्र 22 साल बताई जा रही है, जिनकी मौत ओवरडोज के कारण हुई है। शख्स की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है और माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

इस मामले में जानकारी देते हुए मृतक अमृतपाल सिंह 22 के पिता बलविंदर सिंह ने बताया कि उनका बेटा नशे का आदी था और नशे का इंजेक्शन लगाकर घर आया और सो गया। शाम 6 बजे जब हम लोग उसे जगाते रहे लेकिन वह नहीं उठा और उसकी मौत हो चुकी थी।

दूसरी तरफ सुखमनप्रीत सिंह 22 के चाचा अरविंदर सिंह ने कहा कि उनका भतीजा सुखमनप्रीत भी नशे का आदी था और परिवार से पैसे चुराता था, जिसके कारण उसकी मौत हो गई है।

मृतक सुखमनप्रीत सिंह माता-पिता का इकलौता बेटा था, जिसके चलते माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कई युवक नशे के आदी हैं। उन्होंने पंजाब सरकार से अपील की कि सरकार नशे को खत्म करने के लिए ठोस कदम उठाए ताकि युवाओं की रोजाना हो रही मौतों को रोका जा सके।