img

UP News: यूपी में नागरिकों को सुगम और सुरक्षित यातायात की सुविधा देने के साथ-साथ कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए योगी सरकार ने अवैध ई-रिक्शा और ऑटो के विरुद्ध अभियान छेड़ रखा है। बुधवार को इस अभियान का दूसरा दिन रहा, जिसमें पूरे प्रदेश में सख्त कार्रवाई देखने को मिली। सीएम योगी के आदेश पर मंगलवार से शुरू हुए इस अभियान के तहत अब तक सैकड़ों ई-रिक्शा सीज किए जा चुके हैं और हजारों का चालान काटा गया है। परिवहन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीमें सड़कों पर उतरकर बिना रजिस्ट्रेशन और परमिट के चल रहे वाहनों पर नकेल कस रही हैं।

काटे गए 3093 का चालान

परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने बताया कि अभियान के पहले दिन मंगलवार को 915 ई-रिक्शा सीज किए गए थे और 3035 का चालान हुआ था। वहीं, बुधवार को यह आंकड़ा बढ़ता दिखा। दूसरे दिन 1007 ई-रिक्शा सीज किए गए, जबकि 3093 वाहनों का चालान काटा गया।

नारायण ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के सख्त निर्देश हैं कि अवैध वाहनों पर लगाम लगाई जाए। ये अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा और निरंतर सख्ती बरती जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, ताकि चालक नियमों का पालन करें।

कहां हुई सबसे ज्यादा कार्रवाई?

अभियान के नोडल अधिकारी अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) संजय सिंह ने जिलेवार आंकड़े साझा करते हुए बताया कि बुधवार को आगरा संभाग में सबसे ज्यादा 444 ई-रिक्शा पर कार्रवाई हुई। इसके बाद लखनऊ जिले में 377, कानपुर में 277, गाजियाबाद संभाग में 257, झांसी में 216, वाराणसी में 161, अलीगढ़ संभाग में 140, अयोध्या में 135 और मुरादाबाद संभाग में 120 अवैध ई-रिक्शा सीज किए गए या उनका चालान काटा गया। 

--Advertisement--