इंग्लैंड ने किया विश्वकप टीम का ऐलान, जानें कौन IN और कौन OUT?

img

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत में होने वाली विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। न्यूजीलैंड के विरूद्ध तीन एक से वनडे सीरीज जीतने के बाद इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम में हैरी ब्रुक को शामिल कर लिया है। हालांकि स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को इस टीम में शामिल नहीं किया गया है।

5 अक्टूबर से विश्वकप का आगाज होगा। वही इसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। इंग्लैंड के चीफ सेलेक्टर ल्यूक राइट ने कहा कि हमने एक ऐसी टीम चुनी है जिसके बारे में हमें विश्वास है कि वो भारत जाकर वर्ल्ड कप जीत सकती है। हम खुशनसीब हैं कि वाइट बॉल क्रिकेट में हमारे पास एक शानदार टीम है। इस टीम ने न्यूजीलैंड एक अच्छी टीम के विरूद्ध वनडे सीरीज जीती है। इंग्लैंड की 15 सदस्यीय वनडे वर्ल्ड कप की टीम में जेसन रॉय को जगह नहीं मिली है।

रॉय की जगह हैरी ब्रोक को शामिल किया गया है। इसे लेकर मुख्य चयनकर्ताओं का कहना है कि हमें कुछ कठिन फैसले लेने पड़े। हमने इस टीम में जैसन रॉय की जगह हैरी ब्रुक को जगह दी है। इंग्लैंड टीम में चार तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स को विश्वकप टीम में जगह मिली है। इंग्लैंड ने अपनी वर्ल्ड कप टीम में ऑलराउंडर्स को अधिक प्राथमिकता दी है।

आइए एक नजर डालते हैं वनडे वर्ल्ड कप दो हज़ार 23 के लिए इंग्लैंड की टीम पर।

जोस बटलर, कप्तान और विकेटकीपर, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रोक, सैम करण, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जोए रूट, बेन स्टोक्स, रीस टोपले, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स। 

Related News
img
img