
लालच एक ऐसा जाल है, जिसमें फँसकर इंसान अपनी इंसानियत तक खो बैठता है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला नागपुर से सामने आया है, जहाँ एक ढोंगी बाबा ने अंधविश्वास और पैसे की लालच की आड़ में मासूम बच्चियों के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं।
'पैसे की बारिश' के नाम पर मासूमियत से खिलवाड़
नागपुर में रहने वाला अब्दुल कादिल उर्फ कुणाल मदने खुद को ‘कादिल बाबा’ के नाम से प्रचारित करता था। वह लोगों को यह विश्वास दिलाता था कि वह तंत्र-मंत्र की शक्तियों से "पैसे की बारिश" करवा सकता है। इस झूठी उम्मीद के बदले वह खास तरह की पूजा के लिए नाबालिग लड़कियों की मांग करता था। असल में, उसकी सारी योजना हवस का शिकार बनाने की थी, न कि किसी आध्यात्मिक कार्य की।
लालच में आकर रचाई हैवानियत की पूजा
एक दिन कादिल बाबा ने नागपुर निवासी आशीष को अमीर बनने का झांसा दिया। उसने बताया कि इसके लिए रात 12 बजे तीन नाबालिग लड़कियों की जरूरत होगी, जो बिना कपड़ों के पूजा में भाग लें। लालच में अंधे हुए आशीष ने गरीब तबके से तीन मासूम बच्चियों को इसके लिए तैयार करवा दिया। जैसे ही रात का समय आया और 'पूजा' शुरू हुई, बाबा ने अपनी असली हैवानियत दिखाई और तीनों बच्चियों के साथ घिनौनी हरकत को अंजाम दिया।
हिम्मत ने खोली दरिंदगी की परतें
इस अमानवीय कृत्य के बाद पीड़ित बच्चियों ने साहस दिखाते हुए पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने न केवल बाबा को गिरफ्तार किया, बल्कि आशीष और उसकी महिला साथी समेत कुल पांच लोगों को हिरासत में ले लिया।
--Advertisement--