img

IPL 2025 के आठवें मुकाबले में शुक्रवार को CSK को अपने घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम में RCB के हाथों 50 रनों की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। मगर इस हार से कहीं ज्यादा चर्चा CSK के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी धोनी के उस फैसले की हो रही है, जिसने फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचा दिया। माही ने इस मैच में नंबर-9 पर बैटिंग करने का फैसला किया, जो न सिर्फ टीम की रणनीति पर सवाल उठा रहा है बल्कि फैंस के बीच भारी नाराज़गी का कारण भी बन गया है।

मुकाबले में RCB ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 196 रन बनाए। कप्तान रजत पाटीदार (51 रन) और विराट कोहली की शानदार पारियों ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

जवाब में CSK की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 146 रन ही बना सकी। मगर असली विवाद तब शुरू हुआ, जब हार की कगार पर खड़ी टीम के लिए धोनी ने नंबर-9 पर बैटिंग करने का फैसला लिया। उनसे पहले रविचंद्रन अश्विन को बैटिंग के लिए भेजा गया, जिसने फैंस के बीच असमंजस और गुस्से को और हवा दे दी।

फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया पर उबाला

सोशल मीडिया पर CSK और धोनी के फैंस ने अपनी भड़ास निकालते हुए इस फैसले की जमकर आलोचना की। एक यूज़र ने लिखा कि धोनी ने नंबर-9 पर आकर एक बार फिर साबित कर दिया कि वह टीम से ज्यादा अपने लिए खेलते हैं। जब मैच फंसा था, तब क्यों नहीं आए?" वहीं, एक अन्य फैन ने गुस्से में कहा कि इससे अच्छा तो धोनी रिटायर हो जाएं, नंबर-9 पर बैटिंग का क्या मतलब? 
 

--Advertisement--