Up kiran,Digital Desk : वरिष्ठ अभिनेत्री फरीदा जलाल इन दिनों अपनी आने वाली एक्शन फिल्म ‘ओ रोमियो’ को लेकर चर्चा में हैं। शाहरुख खान के साथ ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ और ‘कुछ कुछ होता है’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकीं फरीदा और शाहरुख के बीच आज भी खास रिश्ता है। ऐसे में जब उनसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के काम को लेकर राय मांगी गई, तो उन्होंने बिना किसी झिझक अपनी सधी हुई प्रतिक्रिया दी।
आर्यन खान की सीरीज पर क्या बोलीं फरीदा जलाल
फरीदा जलाल ने आर्यन के फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने पर मुस्कुराते हुए कहा, “घर में आपका स्वागत है! यहीं के तो हैं, और कहां जाएंगे?” उनका यह बयान आर्यन के लिए काफी सकारात्मक और उत्साह बढ़ाने वाला माना जा रहा है।
इसके बाद जब उनसे आर्यन की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ पर सवाल किया गया, तो उन्होंने ईमानदारी से कहा, “मैंने यह सीरीज देखी। ठीक-ठाक थी। वो और बेहतर कर सकते थे, लेकिन अच्छी तो थी।”
फरीदा का मानना है कि सीरीज में दम था, लेकिन आर्यन अपने काम में अभी और निखार ला सकते हैं।
2025 में नेटफ्लिक्स पर आई थी सीरीज
आर्यन खान की यह सीरीज 18 सितंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में लक्ष्य, राघव, सहर बंबा, अन्या सिंह, मनोज पाहवा, मोना सिंह और बॉबी देओल जैसे कलाकार नजर आए थे। सीरीज को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन आर्यन के डेब्यू को लेकर दर्शकों में खास दिलचस्पी रही।
फरीदा जलाल की अगली फिल्म
वर्कफ्रंट की बात करें तो फरीदा जलाल जल्द ही विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘ओ रोमियो’ में दिखाई देंगी। इस फिल्म में शाहिद कपूर, तृप्ति डिमरी, नाना पाटेकर, अविनाश तिवारी, तमन्ना भाटिया और विक्रांत मैसी जैसे दमदार कलाकार शामिल हैं। यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
_1720548842_100x75.png)
_1479608777_100x75.png)
_1157478640_100x75.png)
_392860009_100x75.png)
_279883181_100x75.png)