
jharkhand crime news: गिरिडीह जनपद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक घर से रविवार सवेरे चार शव मिले। पुलिस के मुताबिक, मृतकों में तीन बच्चे और 36 वर्षीय पिता सनाउल अंसारी शामिल हैं। प्रारंभिक जांच के मुताबिक, ऐसा प्रतीत होता है कि पिता ने पहले अपने तीन बच्चों को फांसी पर लटकाया और फिर खुद भी अपनी जान दे दी।
घटना खुखरा थाना क्षेत्र के महेशलिट्टी गांव में हुई। स्थानीय पुलिस ने बताया कि शनिवार की रात को, जब मृतक की पत्नी साजिया परवीन अपने मायके गई हुई थीं, तब सनाउल ने ये भयानक कदम उठाया। रविवार सवेरे जब गांव वालों ने घर से शवों की सूचना दी, तो पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम ने भी जांच शुरू की।
गिरिडीह के एसपी ने बताया कि शुरुआती जांच में ये स्पष्ट हुआ है कि पिता ने बच्चों को मारने के बाद खुद भी आत्महत्या की। ये मामला बेहद गंभीर और संवेदनशील है और हम सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रहे हैं।
मृतक बच्चों में 12 वर्षीय आफरीन परवीन, 8 वर्षीय जेबा नाज और 6 वर्षीय सफाउल शामिल हैं। ये घटना गांव में मातम का सबब बनी हुई है, जहां लोग इस बात पर हैरान हैं कि एक पिता अपने ही बच्चों को कैसे नुकसान पहुंचा सकता है।