Up Kiran, Digital Desk: सोमवार की सुबह हरिद्वार-लक्सर मार्ग पर दो जंगली हाथियों ने जमकर हंगामा किया। मिस्सरपुर गाँव के पास अचानक जंगल से निकलकर दो विशालकाय हाथी आबादी वाले क्षेत्र में आ धमके। इसकी वजह से सड़क पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया और यातायात ठप हो गया।
काफी देर तक ये हाथी सड़क पर बेफिक्र घूमते रहे और उत्पात मचाते रहे। इस दौरान वहाँ मौजूद लोगों में दहशत का माहौल बन गया। थोड़ी देर बाद हाथी हाईवे छोड़कर जंगल की तरफ चले गए।
स्कूल बस पर ख़तरा, मूंगफली की दुकान तोड़ी
इन हाथियों ने एक स्कूल बस को भी घेर लिया। बस के पास हाथियों को देखकर उसमें सवार छोटे-छोटे बच्चे बुरी तरह डर गए और चीखने-चिल्लाने लगे। यह दृश्य देख हर कोई सहम गया।
इतना ही नहीं इन हाथियों ने सड़क किनारे बनी एक मूंगफली की दुकान के छप्पर को भी पूरी तरह तोड़ दिया। हाथियों के इस आतंक से काफी समय तक लोगों में अफरा तफरी मची रही। जब वे जंगल की ओर निकले तब जाकर लोगों ने चैन की साँस ली।
वन विभाग की लापरवाही पर सवाल
गौर करने वाली बात यह है कि जंगली हाथियों का रिहायशी इलाकों में आने का सिलसिला थम नहीं रहा है। आए दिन हाथी किसी भी समय जंगल से निकलकर शहरी क्षेत्र में घुस आते हैं। इसके बावजूद वन विभाग हाथियों की रोकथाम के लिए कोई ठोस और प्रभावी कदम नहीं उठा रहा है। लोगों में वन विभाग की कार्यशैली को लेकर भारी रोष है। यह स्थिति कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।
_1321021986_100x75.png)
_586925421_100x75.jpg)
_883939103_100x75.png)
_2086524553_100x75.png)
_1669504420_100x75.jpg)