
anganwadi center scam: बांका जिले के धोरैया प्रखंड के चलना पंचायत के घोपसंडा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में फर्जी तरीके से मरम्मत के नाम पर चार लाख रुपये से अधिक की राशि की निकासी का मामला सामने आया है। ये मामला तब खुला जब जिलाधिकारी अंशुल कुमार को इस घोटाले की शिकायत मिली, जिसके बाद उन्होंने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की। जांच के बाद गड़बड़ी की पुष्टि हुई और अब दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
जानें पूरा मामला
बताया जा रहा है कि डीएम ने खनिज विकास निधि से जिले के 110 आंगनबाड़ी केंद्रों का जीर्णोद्धार कराया था, जिसके तहत हर केंद्र पर दो लाख दस हजार रुपये खर्च किए गए थे। चौदह नवंबर को बाल दिवस के मौके पर इन केंद्रों का उद्घाटन भी हुआ। मगर घोपसंडा केंद्र के मामले में पंचायत के मुखिया और पंचायत सचिव ने मिलकर षष्टम वित्त आयोग से चार लाख रुपये की राशि फिर से निकाली, मरम्मत के नाम पर। इसके बाद इस केंद्र पर दूसरा बोर्ड भी लगाया गया, ताकि ये झूठा दिखाया जा सके कि नई मरम्मत की गई है।
आस पड़ोस के लोगों का कहना है कि ये केवल एक उदाहरण है और कल्याणकारी योजनाओं में घोटाले की ये एक छोटी सी बानगी हो सकती है।
डीएम ने की कारवाई
घोटाले की शिकायत मिलने के बाद डीएम अंशुल कुमार ने आनन फानन कार्रवाई की और जांच शुरू करवाई। जांच में फर्जी निकासी की बात सामने आई। अब प्रशासन अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों की भी जांच कराने की योजना बना रहा है, ताकि ये पता चल सके कि कहीं और भी इस तरह की गड़बड़ियां हो रही हों।
--Advertisement--