img

Ayushman Bharat Scheme Scam: झारखंड के स्वास्थ्य महकमे ने एक बड़ा कदम उठाते हुए रांची के असर्फी हॉस्पिटल पर 35 लाख रुपए का भारी-भरकम जुर्माना ठोक दिया है। अस्पताल पर आयुष्मान भारत योजना के तहत गलत क्लेम करने का आरोप है। ये राशि गड़बड़ राशि का पांच गुना है और विभाग का कहना है कि जांच में अस्पताल की गड़बड़ी साफ पकड़ी गई। मगर कहानी में ट्विस्ट तब आया, जब हॉस्पिटल प्रबंधन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। तो आखिर सच क्या है? आईये इस प्रकरण की परतें खोलते हैं।

जानें पूरा मामला

स्वास्थ्य महकमे की जांच में सामने आया कि असर्फी हॉस्पिटल ने आयुष्मान भारत योजना के तहत कुछ ऐसे क्लेम किए, जो नियमों के मुताबिक जायज नहीं थे। फर्जी तरीके से भुगतान हासिल करने की कोशिश का ये नतीजा रहा कि विभाग ने 35 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया। विभाग ने हॉस्पिटल को पत्र भेजा, रिमाइंडर भेजा मगर अभी तक एक पैसा भी वसूल नहीं हो सका। पहले गलत क्लेम पर तीन गुना जुर्माना लगता था, मगर अब नियम सख्त करते हुए इसे पांच गुना कर दिया गया है। असर्फी इसी नए नियम की चपेट में आया।

असर्फी हॉस्पिटल के प्रबंधन ने इस कार्रवाई को सिरे से नकार दिया है। उनका कहना है कि उन्होंने योजना के तहत कई हार्ट सर्जरी की हैं और मरीजों को बेहतर इलाज दिया है। हॉस्पिटल के सीईओ ने दावा किया कि हमने सब कुछ नियमों के मुताबिक किया। बीमा एजेंसी ने जानबूझकर गलत रिपोर्ट दी है। उनका ये भी आरोप है कि विभाग पर अभी भी उनके 1.64 करोड़ रुपए बकाया हैं और क्लेम को गलत ठहराकर उन्हें परेशान किया जा रहा है।

आयुष्मान भारत योजना पर उठे सवाल

स्वास्थ्य विभाग ने साफ कर दिया है कि वो जुर्माना वसूलने के लिए सख्त कदम उठाएगा। दूसरी तरफ असर्फी हॉस्पिटल कानूनी रास्ता अपनाने की बात कह रहा है। ये प्रकरण अभी खत्म होने वाला नहीं लगता। मगर एक बात तय है इस विवाद ने आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।