img

Up Kiran, Digital Desk: पटना से बड़ी खबर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को अपने आवास संकल्प में बैठकर अफसरों की क्लास लगा दी। मौका था प्रगति यात्रा के दौरान घोषित सभी विकास योजनाओं की हाई लेवल समीक्षा का।  

मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि दिसंबर 2024 और जनवरी-फरवरी 2025 में नीतीश जी ने खुद पूरे बिहार के हर जिले में घूमकर लोगों से बात की थी। जो कमी दिखी उसे तुरंत दूर करने के लिए 430 नई योजनाएँ पास की गईं। इन पर कुल 50 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे।  

अच्छी बात ये है कि 428 योजनाओं को हरी झंडी मिल चुकी है। सिर्फ दो योजनाएँ जल संसाधन विभाग की तकनीकी कारणों से रद्द कर दी गईं। सबसे खुशी की खबर ये कि 21 योजनाएँ तो पहले ही पूरी हो गईं। बाकी पर काम रात-दिन चल रहा है।  

नीतीश कुमार ने अफसरों से साफ-साफ कहा कि अब कोई ढील नहीं चलेगी। हर जिले की हर योजना पर नजर रखो। हर हफ्ते समीक्षा करो। बिहार को देश के पाँच सबसे विकसित राज्यों में लाना है तो आलस छोड़कर दिन-रात मेहनत करो। हर वर्ग हर इलाके का विकास होना चाहिए।  

बैठक में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, विकास आयुक्त मिहिर कुमार सिंह समेत तमाम बड़े अफसर मौजूद रहे।  

लोग कह रहे हैं कि नीतीश जब ठान लेते हैं तो काम होकर रहता है। अब देखना ये है कि 50 हजार करोड़ की ये योजनाएँ बिहार का कायाकल्प कितनी जल्दी कर पाती हैं।